
पं० दीनदयाल इण्टर कॉलेज में "एक वृक्ष दस पुत्र समान" को चरितार्थ करते हुऐ छात्रों ने किया वृक्षारोपण
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- "एक वृक्ष दस पुत्र समान" को चरितार्थ करते हुए स्थानीय पं0 दीनदयाल इण्टर कॉलेज में मंगलवार को स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्त्वावधान में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। वृक्ष एवं वृक्षारोपण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए संस्था के प्रधानाचार्य डॉ0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह कहा कि स्वस्थ जीवन व स्वस्थ वातावरण के लिए पेड़- पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है। पेड़ पौधे वातावरण में मौजूद हानिकारक जहरीली गैसों को सोखकर आक्सीजन रूपी प्राण वायु प्रदान करते हैं। अत: हम सबका यह दायित्त्व है कि प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं व उसकी देखभाल करें। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक जितेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में स्वयंसेवियों द्वारा औषधीय व फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर अमृतम मिश्रा, विष्णु गुप्ता, सुधीर वर्मा, हरिओम शर्मा, प्रांजल गुप्ता, अनूप पटेल, ऊम्मे खदीजा, इकरा जहां, तन्नू सिंह, खुशी यादव, राधा गुप्ता, काजल वर्मा, नेहा, उजाला आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- छितौना में बिना मान्यता संचालित निजी स्कूल पर गिरी गाज, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कराई तालाबंदी